तालाब में डूब कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक तालाब में डूबने से दो लड़कियों समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2023, 1:08 PM IST
google-preferred

अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को एक तालाब में डूबने से दो लड़कियों समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य कोतमा कस्बे के पास सीतामढ़ी में पिकनिक मना रहे थे।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजित पवार ने बताया कि मृतकों की पहचान शैलेंद्र सिंह (26), अवनी सिंह (11) और खुशी सिंह (12) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published :