Uttar Pradesh: ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, राजस्व निरीक्षक समेत दो घायल
जिले के ज्ञानपुर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर और ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि राजस्व निरीक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भदोही: जिले के ज्ञानपुर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर और ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि राजस्व निरीक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने यहां बताया कि मंगलवार देर शाम गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग के सिंहपुर के पास ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी।
यह भी पढ़ें |
एटा में भीषण सड़क हादसा: कार- ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर, सास-बहू सहित तीन की मौत
उन्होंने बताया कि ऑटो पर सवार होकर तनुज श्रीवास्तव (42), सुनील कुमार पांडेय (35), मुरली धर दूबे (55), राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी (40) और दीपक कुमार (36) ज्ञानपुर आ रहे थे तभी सामने से तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जा गया। वहां कुछ देर बाद तनुज, सुनील और मुरलीधर की मौत हो गई। जबकि अनिल और दीपक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। ऑटो पर सवार सभी ज्ञानपुर इलाके के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Mau: मऊ में स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल