Children Missing: रहस्यमय तरीके से गायब हुए तीन बच्चे, गांव में मचा हड़कंप

नौतनवा क्षेत्र से अचानक तीन बच्चें गायब हो गये हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 9:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गजरही से तीन बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो गये हैं। जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गजरही गांव निवासी बलराम गिरी ने नौतनवा पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 2 अप्रैल को उनका पुत्र और पुत्री चौराहे पर गए थे लेकिन वापस घर नहीं आए।

उन्होंने यह भी बताया कि मेरे 2 बच्चों के साथ 1 अन्य बच्ची भी मौजूद थी। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ़ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ़ मु.अ.सं. 47/25 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल के लिए टीम लगी हुई है।

Published :