Crime In Maharashtra: लाखों की धोखाधड़ी के मामले में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र में निवशेकों से 10 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर यह धोखाधड़ी की गई।

Updated : 16 March 2020, 1:47 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में निवशेकों से 10 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर यह धोखाधड़ी की गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज गन्‍ना क्रय केंद्र पर तौल न होने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्‍का जाम

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी विनोद कदम, रवींद्र धोमसे और वैशाली पाटिल ने भोले-भाले निशवकों से ठाणे के एक होटल में कथित तौर पर अलग-अलग राशि ली। आरोपियों ने दावा किया कि उनकी कंपनी शेयर बाजार में निवेश करती है।

ये तीनों आरोपी सोलापुर, नासिक और पुणे के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि निवेशकों ने कोई मुनाफा नहीं मिलने के बाद इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। धोमसे ने खुद को कंपनी का प्रमोटर बताया, वहीं कदम और पाटिल ने खुद को क्रमश सीएमडी और एमडी बताया था। (भाषा)

Published : 
  • 16 March 2020, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement