Police Encounter in Kasganj: पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, अभियुकों पर कई मुकदमे हैं दर्ज

यूपी के कासगंज में पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 9:48 AM IST
google-preferred

कासगंज: जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती व क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों, सर्विलांस एवं एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान शनिवार की रात्रि को थाना सोरों में पंजीकृत मुकद्दमे मैं वांछित गौवध अधिनियम से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तगणों सहित कुल 03 अभियुक्तगण को चेकिंग के दौरान ग्राम अल्लीपुर बरबारा रोड़ पर ग्राम सराय ठेला के पास पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया। 

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि जनपद मैं शनिवार रात्रि को स्थानीय थाना सोरों, सर्विलांस एवं एसओजी टीम संदिग्ध व्यक्तिओं व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। ग्राम अल्लीपुर बरबारा रोड पर ग्राम सराय ठेला के पास चेकिंग के दौरान 03 मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जबावी कार्रवाई में फायर करते हुए पुलिस ने 03 गो तस्करों  को गिरफ्तार किया, दो घायल गो तस्करों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 

गिरफ्ता सोहेल पुत्र रफीक निवासी पठान टोला नई बस्ती कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायू पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं शहनवाज उर्फ परवेज जिला बदायूँ पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में जगदीश चन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों, निरीक्षक प्रेमपाल सिंह प्रभारी सर्विसांल मय टीम, विनय कुमार प्रभारी एसओजी मय टीम शामिल हैं।