सोशल मीडिया पर भीषण एक्सीडेंट का ये वीडियो वायरल, बाल बांका तक नहीं हुआ मोटरसाइकिल सवार का

भगवान की लीला भी अजब है। जब किसी को बचाना होता है तो किसी न किसी को वे माध्यम बनाकर भेज देते हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 27 July 2020, 10:51 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यह वीडियो कहां है, कुछ स्पष्ट नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर भयानक तरीके से वायरल है।

सीसीटीवी पर दिख रही तारीख से यह वीडियो 25 जुलाई का दस बजे के आसपास का है। बीच चलती सड़क पर एक अनियंत्रित जेसीबी मशीन के सामने से महिन्द्रा बोलैरो की जबरदस्त भिड़ंत होती है और सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार धक्का लगता है, फिर भी इस शख्स की जान बच जाती है, तभी तो लोग कहते हैं, जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

Published : 
  • 27 July 2020, 10:51 AM IST