Diwali Special: छत्तीसगढ़ के इस शख्स ने बनाया ऐसा मिट्टी का दीया जिसकी खासियत आपको कर देगी हैरान

देश भर में दिवाली की तैयारी शुरू हो चुकी है। बाजारों में दीया और घर को रोशन करने के लिए बाजारों में सामान मिलना शुरू हो गया है। इस बीच एक व्यक्ति ने ऐसा दिया बनाया है, जिसकी खासियत आपको हैरान कर देगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 1 November 2020, 12:56 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़ः देश भर में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आजकल बाजारों में आर्टिफिशियल लाइट्स और दियों की बाढ़ आई हुई है। अब कोई रंगोली नहीं बनाता स्टिकर चिपकाते हैं, चाइनीज़ लड़ियाँ लगाते हैं। इसी कबीच छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने ऐसा खास दीया बनाया है। जिसके लिए उन्हें नेशनल मेरिट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।

24 से 40 घंटे तक लगातार जलने वाला मिट्टी का दीया
छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के रहने वाले अशोक चक्रधारी ने 24 से 40 घंटे तक लगातार जलने वाला मिट्टी का दीया बनाया है। अशोक चक्रधारी को इस दीये के लिए नेशनल मेरिट अवार्ड प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है।

दीया

एक दीया की याद में बनाया ये दीया
उनका कहना है कि उन्होंने 35 साल पहले एक ऐसा ही दीया देखा था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये दीया बनाया है। वो रोज 50-60 ऐसे ही दीए बनाते हैं। इस दीया की कीमत 200 से 250 रुपये है।

मिट्टी का दीया

फोन से मिल रहे ऑर्डर
उन्होंने बताया की इस साल नवरात्री से ही उन्हें फोन पर ऐसा दीया बनाने का ऑर्डर मिल रहा था।

Published : 
  • 1 November 2020, 12:56 PM IST