फतेहपुर: चोरों ने एक घर में की सेंधमारी, लॉकर तोड़ लाखों के जेवर किये साफ

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेम दत्त तिवारी गली में दुर्गा मंदिर के पास एक घर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चोरों ने एक घर को बनाया निशाना
चोरों ने एक घर को बनाया निशाना


फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेम दत्त तिवारी गली में दुर्गा मंदिर के पास एक घर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। मकान में कोई भी मौजूद न होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर में रखे कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना गुंजन तिवारी के घर की है।

जानकारी के अनुसार गुंजन तिवारी ने बताया कि वह और किरायेदार दोनों ही घर में मौजूद नहीं थे। गुंजन कानपुर में रहती हैं और किरायेदार भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक रात पहले ही प्रयागराज गए हुए थे। घटना के वक्त घर पूरी तरह खाली था। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। और अलमारी और लॉकर को तोड़कर कीमती सामान और नकदी चुरा ली।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई

सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।   

पुलिस ने आशंका जतायी कि चोरी की इस घटना को किसी जान-पहचान वाले ने अंजाम दिया। चोरों ने डोर लॉक सिस्टम को तोड़कर घर में प्रवेश किया और बड़ी ही आसानी से घटना को अंजाम दिया। चोर ने सीधे अलमारी के लॉकर को तोड़ा और जेवरात चोरी किया। घर के किसी और सामान को हाथ भी नहीं लगाया।

पड़ोसियों ने बताया कि किराएदार परिवार शाम करीब 5 बजे शादी में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए निकले थे और घर को ठीक से बंद करके गए थे। वहीं, मकान मालिक गुंजन तिवारी का परिवार पहले से ही कानपुर में रहता है। स्थानीय निवासियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे

पड़ोसियों का कहना है कि यह चोरी किसी सुनियोजित तरीके से की गई है, क्योंकि चोरों को घर की आंतरिक स्थिति और खाली होने की पूरी जानकारी थी।  

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और  पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक की टीम भी जांच में जुटी है।










संबंधित समाचार