Corona Facts: कोरोना से बचाव में ये उपाय रहेंगे कारगर, आयुष विभाग ने बताए जरूरी टिप्स

देश और दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है, ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं की कोरोना से बचाव का कारगर उपाय आखिर है क्या? इसीलिए हमने इसी सवाल को लेकर यूपी के आयुष विभाग के मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी से बात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Updated : 11 June 2020, 8:21 PM IST
google-preferred

लखनऊः आयुष विभाग के मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी का कहना है की आयुष विधा (होम्योपैथ,आयुर्वेद,यूनानी) में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश और तूफान के आसार, जानिये मौसम का पूरा हाल  

इसमें सबसे कारगर हथियार के रूप में आयुष कवच एप सामने आया है। जिसमें आयुष चिकित्सा के कई जाने-माने विशेषज्ञ व्यक्तियों के सवालों का उचित जबाब देते हैं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए कौन सी दवाईयां या योग विधा लाभदायक है। इसकी भी जानकारी देते है।जिस तरह से एलोपैथ पद्धति में कोरोना  के टीके की खोज हो रही है। उसी तर्ज पर हम मानव शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। अगर व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत है तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर भी व्यक्ति जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हासिल कर लेता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए केमिस्ट एसोसिएशन ने डीएम को सौपें किट..

गौरतलब है की बीते 7 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयुष कवच ऐप लांच किया था।जिसे अब 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। आयुष विभाग का जोर इस बात पर है की अधिक से अधिक लोग आयुष कवच ऐप डाउनलोड करें।ताकि हमारे अनुभवों का वेतन लाभ ले सकें।

हमारे घरों में आम तौर पर मिलने वाले मसालों इलायची, अजवाइन, दालचीनी, गिलोय का बना काढ़ा हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है। बासी भोजन, ठंडा पानी इत्यादि का कम से कम इस्तेमाल भी कोरोना संक्रमण से बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Published : 
  • 11 June 2020, 8:21 PM IST

Advertisement
Advertisement