Maharajganj: संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय के अंदर मिला युवक का शव, जानिए पूरा मामला
पनियरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के माधोनगर में मामा के घर आए भांजे का शनिवार की सुबह शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
अभद्र टिप्पणी से भड़के फरेन्दा के पत्रकार, जबरदस्त विरोध और जोरदार नारेबाजी, पहुंचे थाने
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र का जसवल निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र चरण सिंह अपने मामा के घर आया हुआ था। शनिवार की सुबह वह अचेत अवस्था में शौचालय में पड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पनियरा पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे पनियरा पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: फॉर्मर रजिस्ट्री में बड़ी लापरवाही, आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में मुजुरी चौकी इंचार्ज मनोज यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।