Uttar Pradesh: बाराबंकी में 3 दिन से लापता युवक का शव बरामद, परिवार में कोहराम

बाराबंकी में तीन दिन पूर्व लापता शख्स का शव खेल के मैदान में झाड़ियां के पीछे मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 7:59 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में तीन दिन से लापता युवक का शव खेल के मैदान में झाड़ियां के पीछे बरामद हुआ जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता  के अनुसार मामला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर कस्बे का है।

जानकारी के मुताबिक जैदपुर कस्बे के लोधीपुरा निवासी मोल्हे पुत्र गुलाम अशरफ 3 दिन से अपने घर से लापता थे। जिनकी तलाश परिवार के लोगों के द्वारा लगातार जारी थी लेकिन उनका सुराग कहीं नहीं मिल रहा था।

शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे किसी अज्ञात ने सिनेमा हॉल के सामने स्थित खेल के मैदान में एक शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस और परिवार वालों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

शव मिलने की सूचना पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।