

महराजगंज जनपद के सभी क्षेत्रों में आज मां लक्ष्मी के विसर्जन का जुलूस निकालकर उनकी विदाई की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद मुख्यालय महराजगंज के अलावा, घुघली, धानी, फरेंदा, निचलौल, सिसवा ग्रामीण क्षेत्र, बृजमनगंज, पनियरा, परतावल, कोल्हुई, नौतनवा आदि क्षेत्रों में मां लक्ष्मी को विदाई देकर पुनः इसी वर्ष आने का आहान किया गया।
जुलूस में महिलाओं, बच्चों, युवाओं ने देवी गीतों पर ठुमके भी लगाए। अबीर गुलाल के बीच नगर में निकले भव्य जुलूस को लेकर वातावरण भक्तिमयी हो गया।
घुघली में रहा खास
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घुघली ब्लाक के सभी पांडालों से आज लक्ष्मीमाता की विर्सजन यात्रा निकाली गई।
लक्ष्मी पूजा समिति रामपुर बलडीहा, मटकोपा, कफवा, अमोडा, नरायनपुर, पिपररिया करजहा, भरवलिया, पुरैना आदि क्षेत्रा में स्थापित मां लक्ष्मी की गोद भराई रस्म अदायगी कर विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ किया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।