Ayodhya में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भाजपा नेता सुशील जायसवाल उतरे मैदान में

डीएन ब्यूरो

महाकुंभ के चलते इन दिनों धर्मनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे है जिसके चलते अयोध्या के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



अयोध्या: महाकुंभ के चलते इन दिनों धर्मनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे है जिसके चलते अयोध्या के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इन्ही समस्याओं को देखते हुए व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए हर जरुरी कदम उठाया जा रहा हैं। 

उन्होने कहा श्रद्धालुओं की सेवा अयोध्या का सौभाग्य साथ ही अयोध्या तीर्थ क्षेत्र एवं अयोध्या नगर वा जिले के सम्मानित नागरिक वा व्यापारियों का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। आज तीर्थ क्षेत्र में लोगों का जनजीवन छात्रों की पढ़ाई नौकरी पेशा लोगों की दिनचर्या मरीज़ों का इलाज व्यापारियों का व्यापार करना दूभर हो गया है, नगर सहित जिले का नागरिक शादी विवाह समारोह, इलाज या किसी भी कार्य से बाहर चला जाये तो घर वापसी करना मुश्किल हो जाता हैं। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांलुओं की कार हुई हादसे का शिकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुशील जायसवाल ने बताया व्यापारिक कार्य तो भूल जाइए माल ना आ रहा है ना कहीं जा पा रहा है, ऐसी परिस्थिति केवल महाकुंभ की वजह से है ऐसा नहीं बल्कि कमोबेश हमेशा यही रहेगा, अतः जिला प्रशासन से अनुरोध हैं कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के लोगों के दिनचर्या हेतु अलग रास्ता दिया जाये जिससे उनका जनजीवन सामान्य हो सकें, साथ ही अयोध्या नगर वा जनपद वासियों का परिचय पत्र देखकर आवागमन सुविधा वा व्यापारिक गाड़ियों का संचालन बाधित ना हों जिससे खाद्यान्न, सब्ज़ी,दवा, निर्माण सहित कोई आपूर्ति में रुकावट ना हो और सीमाओं पर जाम भी कम से कम हो।

भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने ये भी बताया संगठन का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या के कमिश्नर और आईजी से भी जल्द मुलाकात करंगे और समाधान निकालेंगे।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भिड़ीं, जानिए पूरा मामला










संबंधित समाचार