बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार सुबह बगीचे का नजारा देख हर किसी के होश उड़ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 January 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच लोगों की नींद खुली ही थी कि बगीचे का नजारा देख हर किसी के होश उड़ गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारउभाव थाना क्षेत्र के टांगुनिया गांव के बागीचे में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक युवक का शव आम के पेड़ पर मफलर के फंदे से लटकते मिला। मृतक की शिनाख्त गौतम कुमार 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसोच निवासी टंगुनिया थाना उभाव जनपद बलिया के रूप में की गई।

प्राइवेट कंपनी में करता था काम 

उभाव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी गौतम कुमार पुत्र स्वर्गीय रामसोच गुजरात के अहमदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि नए साल 2025 में गौतम कुमार अपने गांव आया हुआ था। जिसका शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक बगीचे में आम के पेड़ पर मफलर के फंदे से लटकता हुआ देखा।

जांच में जुटी पुलिस 

सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को नीचे उतारकर और पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक का अपने गांव में किसी से विवाद काई मामला सामने नहीं आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

Published : 
  • 15 January 2025, 2:55 PM IST

Advertisement
Advertisement