

महराजगंज में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की शिकार हुई छात्राओं के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): महराजगंज जनपद में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही छात्रओं की बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें तीन छात्रओं की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई छात्रायें घायल बताई जा रही हैं। कुछ को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
पुरंदरपुर के एक निजी विद्यालय से गई थी गाड़ी
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का सेंटर धानी के एक स्कूल में गया था। जानकारी के मुताबिक विद्यालय प्रशासन ने बोलेरो गाड़ी की बुकिंग की थी जिसमें लड़किया सवार होकर परीक्षा देने जा रही थी।
सुबह धानी के पास टायर फटने से बोलेरे पलट गई इस दौरान तीन लड़कियों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गई। मौके पर पहुँची प्रशासन ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
तीनों मृत छात्राएं पुरंदरपुर की निवासी
इस हादसे में मृत छात्राएं पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा चांदनी पटेल पुत्री राकेश निवासी करमहवा बुजुर्ग की निवासी थी। जबकि दो छात्राएं बरगदवा विशुनपुर की थी जिनकी पहचान गायत्री पुत्री रामचरण उर्फ़ बखेरु और प्रीति पुत्री विनोद के रूप में हुई है। तीनों मृत छात्राओं के घर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पूरे गाँव मे गम का माहौल है।