रायबरेली: सपा नेता के बुजुर्ग मां-बाप को लुटेरों ने लिया चाकू के नोंके पर, किया ये क्राइम

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली जनपद में चोरी व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर चाकू की नोंक पर लुटेरों ने चोरी को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चोरी का शिकार पीड़ित बुजुर्ग
चोरी का शिकार पीड़ित बुजुर्ग


रायबरेली: यूपी के रायबरेली (Raebareli) जनपद में चोरी व लूट (Theft and Robbery)की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जिले के सलोन तहसील (Salon Tehsil) क्षेत्र स्थित मदापुर गांव (Madaanpur Village) में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर चाकू की नोंक पर चोर (Theft) को अंजाम दे गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है। घर के कमरे में सो रहे सपा नेता के बुजुर्ग माता-पिता के गले पर चाकू लगाकर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित रामसुख यादव ने लिखित तहरीर देकर मामले में पुलिस (Police) से कार्रवाही करने की जानकारी दी है।

कमरे में घुसे दो चोर

यह भी पढ़ें | रायबरेली: चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने खुद निकाला ये समाधान

जानकारी के मुताबिक सपा नेता व ग्राम प्रधान जागेश्वर यादव का एक मकान सलोन जगतपुर सड़क मार्ग स्थित मदापुर गांव के बाहर है। जहां पर देर रात में बल्ली लगाकर छत से नीचे कमरे में दो चोर घुस गये। घर मे सो रहे सपा नेता के बुजुर्ग पिता सुखई व वृद्धा मां को चाकू मार देने का डर दिखाकर बक्शे में रखी पेटी चोर ले गए बुजुर्गो के शोर मचाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

लुटेरों के विरुद्ध पुलिस शिकायत

पीड़ित बुजुर्ग ने रविवार सुबह सलोन थाना में दो अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने कि मांग कि है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: ग्रामीणों ने पकड़ा संदिग्ध चोर, इस तरह सिखाया सबक

पूरी कहानी पीड़ित की जुबानी

बुजुर्ग रामसुख यादव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया रात में दो चोर आये तब हम सो रहे थे। चाकू गले पर लगाकर बोले कि आवाज की तो जान से मार देंगे। इसके बाद घर मे रखी पेटी को वह लूट ले गए। पुलिस को लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि पेटी में चौदह हजार हजार रुपए कि नगदी थी। बुजुर्ग ने एक लुटेरे का नकाब भी खींच लिया। जिसके बाद लुटेरे मौके से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार