नहर में डूबे युवक का एक दिन बाद भी पता नही, मदद के लिए गुहार लगाते रहे परिजन, नही सुने जिम्मेदार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नगर में डूबे युवक का डूबने के एक दिन बाद भी पता नही चल सका। नाराज ग्रामीणों ने महराजगंज नेपाल जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 16 June 2024, 8:13 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नेपाल से आने वाली देवरिया शाखा की बड़ी नहर में एक युवक का कल डूब जाने के एक दिन बाद भी पता नही चल सका। डूबने के बाद ग्रामीणों और परिजनों द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों को पानी कम करने की सूचनाएं देने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा रुचि नहीं लेने के बाद रविवार की सुबह ग्रामीणों ने महराजगंज से निचलौल, नेपाल जाने वाली सड़क को जाम कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंदुरिया थाने के भागाटार निवासी शिवधर पुत्र घूरे उम्र लगभग 40 वर्ष किसी कारणों से नेपाल से निकलने वाली बड़ी देवरिया शाखा की नहर में कल लगभग 3 बजे डूब गए।

जानकारी के बाद परिजन लगातार सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग समेत जिम्मेदारों को जानकारी देते रहे ताकि नहर का पानी कम कर के गोताखोरो द्वारा खोजबीन किया जा सके।

लेकिन इतना कुछ होने के बाद दूसरे दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही किसी जिम्मेदारों ने घटना को गंभीरता से लिया। तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने महराजगंज से निचलौल, नेपाल जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया।

अफरा-तफरी मचता देख मौके पर चौकी प्रभारी मिठौरा उसके बाद थानेदार सिंदुरिया अजीत प्रताप सिंह पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत कर के किसी तरह सड़क जाम तो खोलवा दिए लेकिन अभी तक नहर का पानी अपने उफान पर है मौके पर गोताखोरो की टीम तक नही पहुंची है।

Published : 
  • 16 June 2024, 8:13 AM IST

Advertisement
Advertisement