रायबरेली में दबंग बेखौफ, ग्रामीणों ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
रायबरेली में बेखौफ दबंगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
रायबरेली: जनपद में बेखौफ दबंगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने कारण उन्होंने मजबूर होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना क्षेत्र के उत्तरपारा ग्राम के अकालगढ़ का है। आज बुधवार को मारपीट के मामले में पीड़ित रफीक पुत्र नफीस ने अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: 300 सीसीटीवी खंगालकर पुलिस पहुंची अंतरराज्यीय लुटेरों तक, दो सगे भाई गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त गांव के ही रहने वाले दबंग माता बदल पुत्र दर्शन, भानु प्रताप पुत्र माता बदल, सुशील कुमार पुत्र माता बदल, सुनील कुमार पुत्र माता बदल मामूली सी बात को लेकर रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुस आए।
पीड़ित की चार बेटियां है, जिसके सामने वह शराब पीकर गाली गलौच करता है। उससे पूरा गांव प्रताड़ित है, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की तो थाना अध्यक्ष व क्षेत्रीय दरोगा रामकुमार सरोज ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज चालान किया और एक पक्षीय कार्यवाही की।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई बार बनाये शारीरिक संबंध
नाराज पीड़ित पक्ष ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर भदोखर थाने की पुलिस व मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की।