सिंदुरिया-सिसवा सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार पर बड़ा अपडेट
महराजंगज जनपद में सिंदुरिया से सिसवा सड़क निर्माण की शिकायत के बाद अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: वर्षो से अच्छे सड़क का दंश झेल रहे सिन्दुरिया से सिसवा आने जाने वाले राहगीरों को राहत मिलते ही सड़क निर्माण में ग्रहण लग गया है।
सिंदुरिया से सिसवा 15 किलोमीटर की सड़क 45 करोड़ रुपए की निर्माण के दौरान बीजेपी के विधायक ने इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। इस शिकायत के बाद बुधवार को जांच टीम मौके पर पहुंची और जांच कर सेंपल साथ ले गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा, भरभराकर गिरी स्कूल की बाउंड्री वॉल, देखिये वीडियो
मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब जांच अधिकारी अधीक्षण अभियंता हेमराज से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने यह कहते हुए कन्नी काट लिया कि पहले जांच चलने दीजिए।
बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सड़क में वाकई भ्रष्टाचार, कमीशनबाजी और दोयम दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच में आखिर क्या निकलकर आता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में घटिया सामग्री से नाली निर्माण कार्य: मुख्यमंत्री के सपनों पर पानी फेर रहे हैं भ्रष्टाचारी