कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के नये जज

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने का प्रस्ताव दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची (फाइल फोटो)
न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने का प्रस्ताव दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कॉलेजियम ने इस तथ्य पर विचार किया कि 18 जुलाई 2013 को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर की सेवानिवृत्ति के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय से भारत का कोई भी मुख्य न्यायाधीश नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | Judiciary News: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के भाषण का लिया संज्ञान

25 मई 2031 को न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की सेवानिवृत्ति पर, न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची 02 अक्टूबर 2031 को अपनी सेवानिवृत्ति तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करने की कतार में होंगे।

न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची का सीजेआई का पद ग्रहण करने से पहले छह साल का कार्यकाल और होगा।

यह भी पढ़ें | Ballia News: घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के गहने ले गये चोर










संबंधित समाचार