

अमेठी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट बाल बाल बच गया है। इस घटना के बाद अकादमी मामले की जांच कर रही है।
सोमवार दोपहर तीन बजे अमेठी जिले के फुरसरगंज में स्तिथ इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय विमान लैंडिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि, कुछ दूर घिसटकर विमान रनवे से बाहर आ गया और उसमें आग लग गई। आनन-फानन में उड़ान अकेदमी की फायर ब्रिगेड टीम और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
हादसे के समय ट्रेनी पायलट ने आपातकाल प्रशिक्षण में दिए टिप्स को अपनाते हुए जहाज से कूदकर अपनी जान बचाई। उड़ान एकेडमी सूत्रों के अनुसार दुर्घनाग्रस्त विमान सोलो कैटेगरी के जेलीन श्रेणी का विमान है।