Uttar Pradesh: लैंडिंग के समय विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सूझबूझ से पायलट ने इस तरह बचाई अपनी जान

अमेठी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 22 October 2019, 12:49 PM IST
google-preferred

अमेठीः इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट बाल बाल बच गया है। इस घटना के बाद अकादमी मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः Amethi के वरिष्ठ पत्रकार रमेश त्रिपाठी को गंभीर रूप से घायल करने वाली बोलेरो को पुलिस ने किया जब्त

सोमवार दोपहर तीन बजे अमेठी जिले के फुरसरगंज में स्तिथ इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय विमान लैंडिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि, कुछ दूर घिसटकर विमान रनवे से बाहर आ गया और उसमें आग लग गई। आनन-फानन में उड़ान अकेदमी की फायर ब्रिगेड टीम और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, बिजली विभाग के कर्मचारी ने शुरू किया जर्जर तार को बदलने का काम

हादसे के समय ट्रेनी पायलट ने आपातकाल प्रशिक्षण में दिए टिप्स को अपनाते हुए जहाज से कूदकर अपनी जान बचाई। उड़ान एकेडमी सूत्रों के अनुसार दुर्घनाग्रस्त विमान सोलो कैटेगरी के जेलीन श्रेणी का विमान है।

Published : 
  • 22 October 2019, 12:49 PM IST