Crime News: खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों की ठगी में गिरफ्तार, जानिये पूरी जालसाजी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को खुद को कथित रूप से सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश कर एक अन्य आदमी से 26 लाख रुपये ठगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 September 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को खुद को कथित रूप से सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश कर एक अन्य आदमी से 26 लाख रुपये ठगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

काशिमीरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि मीरा रोड इलाके में रहने वाले 51 वर्षीय जिस आदमी को ठगा गया है उसकी पालघर में साझेदारी में एक धातु शोधन कंपनी है। कंपनी के कारखाने में पुरानी बैटरियां खरीदकर उनसे सीसा निकाला जाता है और फिर उसे बाजार में बेचा जाता है।

कदम के मुताबिक जीएसटी आयुक्त कार्यालय ने पुरानी बैटरियों की खरीद के सिलसिले में सवाल किया था और 2021-22 के लेन-देन में कुछ गड़बड़ियों की ओर इशारा करते हुए कंपनी को नोटिस जारी किया था।

प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित ने जीएसटी आयुक्त को सभी लेन-देन से संबंधित दस्तावेज सौंप दिये और वह क्लीनचिट का इंतजार कर रहा था।

पुलिस का कहना है कि जब मामले में देरी हुई तो पीड़ित ने अपने जान-पहचान वालों की मदद से पता लगाने का प्रयास किया। उन लोगों ने उसे यहां मीरा रोड क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति (आरोपी) के बारे में बताया।

प्राथमिकी के अनुसार इस व्यक्ति ने खुद को ‘सीबीआई आयुक्त’ बताया तथा उसे मदद करने का आश्वासन दिया एवं उसने उसके एवज में अगस्त, 2022 से अप्रैल, 2023 तक कई मौकों पर पीड़ित से कथित रूप से पैसे ऐंठे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित को कुछ निवेश विकल्पों का भी सुझाव दिया एवं अच्छे रिटर्न का वादा कर उससे पैसे लिये। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को सीबीआई अधिकारी होने का भरोसा दिलाने के लिए अपनी कार पर एक बोर्ड भी दिखाया।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित को न तो जीएसटी मामले में क्लीनचिट मिली और ना ही वादे के मुताबिक रिटर्न।

पुलिस के अनुसार आरोपी बाद में यह कहते हुए टालमटोल करने लगा कि उसने गुटखा के कारोबार में पैसे लगाये थे, जो घाटे में चला गया। जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे लौटाने को कहा तो उसने उसका नंबर ही ब्लॉक कर दिया।

कदम ने बताया कि पीड़ित ने रविवार को शिकायत दर्ज करायी और फिर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उसे 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 13 September 2023, 6:13 PM IST

Related News

No related posts found.