

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर क्षेत्र में मायकेवालों ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया हैं। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां बेटी के मायकेवालों ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का बड़ा आरोप लगाया हैं।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी निवासी राजू यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि उनकी बहन राधिका की शादी पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी दयाल पुत्र खुरचुन यादव से 15 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।
शादी के बाद से ही बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। राजू यादव ने बताया कि गत 3 अप्रैल की शाम को उनकी बहन राधिका को ससुराल के लोगों ने कुछ खिला दिया। तबियत बिगड़ने पर उसे बनकटी समुदायिक अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरो ने रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान उनकी बहन की मृत्यु हो गई। मामले मे मायकेवालों ने ससुरालियो पर गंभीर आरोप लगाए है। मृतिका के भाई राजू यादव ने स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बहन को जहर खिला मार दिया गया।
इस मामले में पुरंदरपुर थाने में तहरीर दिया गया है लेकिन अभी कोई सुनवाई नही हुई है। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा।
एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद हुआ था, पत्नी पति से अलग देवपुर में रहती थी। सब्जी में डालने वाली दवा खाने से घटना हुई है। शव का पोस्टमार्टम हो गया है ,रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कारवाई की जायेगी।