Kushinagar में बीज कंपनी के संचालक को बंधक बनाकर की गई लाखों रुपयों की लूट

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर में स्थित एक्सप्रेस बीज कंपनी में संचालक को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर में लूट
कुशीनगर में लूट


कुशीनगर: कुशीनगर में स्थित एक्सप्रेस बीज कंपनी में संचालक को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है।

कैसे हुई घटना?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, लूट की इस घटना को एक्सप्रेस बीज कंपनी के पडरौना शहर के छावनी इलाके में स्थित ऑफिस पर अंजाम दिया गया। बदमाशों ने व्यक्ति से 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही फार्म के पास पीड़ित कृष्णा सिंह (25 वर्ष) के हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: दूसरे समुदाय से तंग हिंदू परिवार ने घर पर चस्पा किया पलायन का पोस्टर, मचा हड़कंप

घटना का खुलासा तब हुआ जब कोचिंग पढ़ने जा रहे बच्चों ने सड़क किनारे कृष्णा सिंह को बंधक अवस्था में देखा। बच्चों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को रिहा किया। जिसके बाद कृष्णा ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। 

पुलिस जांच में जुटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कई टीमें बनाकर लूट के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने का काम तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर के रामकोला से अखिलेश यादव LIVE

कृष्णा सिंह का बयान

नेबुआ क्षेत्र के लीलाधर छपरा निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि लुटेरों ने उनसे लाखों रुपये लूट लिए। घटना के बाद उसे दूर ले जाकर बंधक बना दिया गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार