रायबरेली के इस मंजर पर पसीजा सबका दिल, जानिये मृत बच्ची और घायल मां की ये कहानी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक घायल मां अपनी मृत बच्ची को अपने कलेजे से चिपकाये रखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2025, 7:13 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की गोद में बैठी 6 वर्ष की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे में सभी घायलों को जब डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया तो घायल मां अपनी मासूम बच्ची को अपने सीने से लगाकर स्ट्रेचर पर लेटी हुई रही। मां को लग रहा था कि उसकी मासूम बच्ची अभी जिंदा होगी। लेकिन अस्पताल में पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

इस सड़क हादेस में हादसे में पति-पत्नी घायल हो गये। जबकि उनकी बच्ची की मौत हो गई। 

सीएचसी डीह में तैनात डॉक्टर मलय श्रीवास्तव ने बताया कि आज एक एक्सीडेंट में 6 साल की बच्ची सृष्टि पुत्री अनिल कुमार को लाया गया था, जोकि ब्रोड डेड अवस्था में आई थी। उसके माता-पिता भी घायल है, जिनका इलाज जारी है।

Published : 
  • 12 February 2025, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement