Bihar News: रोहतास में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर हुई ये वारदात

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक भयावह घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। यहां एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका कारण सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना बताया जा रहा है।

मृतका की पहचान 32 वर्षीय ममता देवी के रूप में हुई है, जो 2014 में दीपू साह के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भगवान साह ने आरोप लगाया है कि दीपू साह ने पहले उसकी पत्नी ममता का मोबाइल फोन छीन लिया और फिर उसकी हत्या कर दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पडा भारी

भगवान साह ने कहा, “मेरी बेटी को सिर्फ इस कारण अपनी जान गंवानी पड़ी कि वह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना चाहती थी। पहले उसने अपना फोन खो दिया था और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके पति ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।”

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और ममता के परिवार वाले ससुराल पहुंचकर शव को लेकर थाने जा पहुंचे।

परिजनों ने सासाराम-बिक्रमगंज रोड जाम कर न्याय की मांग की

परिजनों ने ममता को न्याय दिलाने के लिए हंगामा किया और सासाराम-बिक्रमगंज रोड को जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे मामले की गंभीरता को समझते हैं और त्वरित कार्रवाई करेंगे। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

पुलिस ने मामाला दर्ज कर कार्यवाही शुरु किया

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक, रौशन कुमार, ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, आरोपी पति दीपू साह फरार है, जिसकी खोजबीन जारी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।

इस हादसे से स्थानीय समुदाय में गहरा दुख और आक्रोश फैला है। ममता के परिवार वालों ने न्याय की मांग की है। मृतका के पति पर हत्या करने का आरोप लगने के बाद इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर महिलाओं के सोशल मीडिया उपयोग के संदर्भ में।

Published : 
  • 3 April 2025, 8:36 PM IST

Advertisement
Advertisement