ICC World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला जारी, टीम इंडिया कर रही बॉलिंग अटैक, जानिये मैच का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वन डे विश्व कप का मैच शुरू हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मैच का ताजा अपडेट

भारत-पाक मुकाबला जारी
भारत-पाक मुकाबला जारी


अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप का महामुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य सौंपा है। 

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई।

भारत को दूसरा झटका लगा है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। कोहली को हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। 
भारत के 9.5 ओवर्स में दो विकेट पर 79 रन है।

पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है। शुभमन गिल को शाहीन आफरीदी ने आउट कर दिया है। गिल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें | ICC World Cup IND Vs PAK: भारत-पाक मैच में टिकट के नाम पर धोखाधड़ी, GST कर्मी बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

भारत का स्कोर 2.5 ओवरों में एक विकेट पर 23 रन है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में उसके विकेट लगातार गिरते रहे। उसके लिये कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाये।

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या , रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिये।

भारत-पाकिस्तान की टीम और खिलाड़ी

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, जानिये मैच का पूरा हाल

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।










संबंधित समाचार