Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ ये क्या हुआ
रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
रायबरेली: रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगंलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ पर प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे कार सवार श्रद्धालु की कार आगे चल रही एक कार से टकरा गई।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh: महाकुंभ में दिखेगा बंदियों का हुनर, रायबरेली जेल के ये उत्पाद मोहेंगे मन
हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए बछरांवा सीएचसी भेजा। यहाँ पर दो लोगों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में देखिये किस तरह मनायी गयी खिचड़ी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज का है। जहाँ गोमती नगर लखनऊ निवासी राधेश्याम यादव प्रयागराज के महा कुम्भ में स्नान करके लौट रहे थे। उनकी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे चल रही गाड़ी में घुस गई। गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए लेकिन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।