दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ बढ़ने लगी बिजली की मांग, जानिए कब रही सबसे ज्यादा डिमांड

दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है और इसी के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की मांग दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 January 2024, 8:34 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है और इसी के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की मांग दर्ज की गई।

दिल्ली में स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) द्वारा वास्तविक समय के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर बिजली की मांग 5798 मेगावाट थी।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिल्ली में बिजली की मांग पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर

अधिकारियों ने बताया कि इस महीने में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब बिजली की मांग ने 5700 मेगावाट के आंकडे को पार किया है, इससे पहले 17 जनवरी को बिजली की मांग 5726 मेगावाट और 12 जनवरी को 5701 मेगावाट रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिस्कॉम ने अनुमान जताया था कि इस सर्दी में बिजली की मांग 5760 मेगावाट तक रह सकती है।

डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में इस वर्ष दो जनवरी को छोड़कर बिजली की मांग अब तक पांच हजार मेगावाट से ऊपर बनी हुई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसईएस डिस्कॉम सर्दी के महीनों के दौरान अपने करीब दो करोड़ निवासियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें: बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, एनपीसीएल के अधिकारियों से मारपीट

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। शहर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

Published : 
  • 19 January 2024, 8:34 PM IST

Advertisement
Advertisement