नोएडा: बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, एनपीसीएल के अधिकारियों से मारपीट

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के खोदना खुर्द गांव में बिजली चोरी रोकने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के साथ चार लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के खोदना खुर्द गांव में बिजली चोरी रोकने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के साथ चार लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि एनपीसीएल में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रुपेश मिश्रा ने शुक्रवार रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह और उनके सहकर्मी बिजली चोरी रोकने के लिए दो गाड़ियों में सवार होकर खोदना खुर्द गांव गए थे लेकिन वे बिजली चोरी रोकने की कार्रवाई शुरू कर जैसे ही केबल काटने लगे, तभी रामवीर, पवन, प्रवीण तथा बिंद्रा उर्फ लंगड़ा नाम के आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

उन्होंने दर्ज शिकायत के अनुसार बताया कि आरोपियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार का शीशा भी तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 13 January 2024, 11:04 AM IST

Advertisement
Advertisement