Uttarakhand: बागेश्वर में नदी में नहाते वक्त लापता चौथे बच्चे का शव भी बरामद, क्षेत्र में पसरा मातम

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में नदी में नहाते वक्त लापता हुए चौथे बच्चे का शव भी मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2022, 3:13 PM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में नदी में नहाते वक्त लापता हुए चौथे बच्चे का शव भी मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन आगे की कार्यवाही में जुट गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि आज तड़के पर्थी गधेरे में राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की ओर से चौथे बच्चे की तलाश के लिये खोज अभियान चलाया गया।

 कुछ देर बाद चौथा शव भी बरामद कर लिया गया। इस प्रकार चार बच्चों की मौत हो गयी है। (वार्ता)

Published :