Barabanki News: डॉ राम बहादुर मिश्र को मिला शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा स्मृति सम्मान

शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा की जयंती पर वीणा सुधाकर ओझा स्नातकोत्तर महाविद्यालय भयारा रोड मसौली में आयोजित समारोह अवधी विद्वान डॉ राम बहादुर मिश्रा को प्रथम डॉ बलराम वर्मा स्मृति सम्मान स्वरूप 5100 रुपये की नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 September 2025, 4:29 AM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी के कीर्तिशेष शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा की जयंती पर वीणा सुधाकर ओझा स्नातकोत्तर महाविद्यालय भयारा रोड मसौली में आयोजित समारोह अवधी विद्वान डॉ राम बहादुर मिश्रा को प्रथम डॉ बलराम वर्मा स्मृति सम्मान स्वरूप 5100 रुपये की नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ राम बहादुर मिश्रा ने कहा कि डॉ बलराम वर्मा शिक्षा जगत के एक ऐसे विकासोन्मुख योद्धा थे जिन्होंने संघर्षों को पार कर सम्पूर्ण जनपद के शैक्षिक उन्नयन को दिशा दी है।

अपने संचालन संबोधन में नेपाल भारत अवधी परिषद के सचिव प्रदीप सारंग ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा के अद्भुत श्रोत थे शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा।

वीणा सुधाकर ओझा ग्रुप ऑफ कालेज के निदेशक आशुतोष ओझा ने कहा कि कभी न विचलित होने वाले बड़े-बड़े झंझावातों को चुटकियों में निपटा देने वाले शांत स्वभाव के धनी थे श्री वर्मा।

समारोह संयोजक डॉ दिनेश कुमार सिंह, शैक्षिक समन्वयक ने रुँधे गले से अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि डॉ बलराम वर्मा हमारे जैसे न जाने कितने शिक्षण संस्थानों के मार्गदर्शक थे। अनगिनत युवाओं को डॉक्टरेट कराने में आजीवन अप्रतिम भूमिका निभाते रहे हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक नेता सुरेश बैसवार, साहित्यकार डॉ सत्या सिंह, डॉ विनय दास, डॉ श्याम सुन्दर दीक्षित, शिक्षक सभा के अध्यक्ष सतीश यादव, नन्हे सिंह प्रिंसिपल बीपी शुक्ला इंटर कालेज त्रिलोकपुर, एसएस कान्वेंट स्कूल के संस्थापक अजय वर्मा, सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने विचार व्यक्त किये।

अंत में डॉ बलराम वर्मा की याद में मुख्य अतिथि डॉ राम बहादुर मिश्रा जी के कर कमलों से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

समारोह के सफल आयोजन में प्राध्यापक गण विष्णु मिश्रा, गुलाम नबी, जितेंद्र यादव, डॉक्टर अर्चना सिंह, आराधना वर्मा, अमरदीप कनौजिया, जीशान अहमद, प्रदीप

तथा कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।

 

  • Beta

Beta feature

Location :