Barabanki Crime: मजदूरी करने गए युवक की पत्नी की गला काट कर हत्या

बलरामपुर में मजदूरी करने गए युवक की पत्नी का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद में एक विवाहिता का शव कमरे में खून से लथपथ मिला। महिला का पति काम की तलाश में घर से बाहर गया हुआ था। जब वह वापस घर लौटा तो कमरे में पत्नी का गला कटा देखा। वह चीखते चिल्लाते हुए घर से बाहर निकला। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद ग्रामीण की सूचना पर पुलिस पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ समेत फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटना स्थल से खून व मिट्टी आदि नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र का है।

जांच में जुटी पुलिस 

कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव निवासी राजकुमारी धीमान (32) पत्नी सूरजलाल धीमान बुधवार सुबह घर के अंदर अकेली थी। उसे कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास मिला था। पति सूरजलाल ने बताया कि वह काम की तलाश में घर से बाहर गया हुआ था। मगर बारिश की वजह से काम नहीं मिला। जिससे वह कुछ ही घंटे बाद घर लौट आया। जैसे ही वह घर में घुसा तो पत्नी का शव खून से लथपथ देखा। वह चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पति का रो- रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस 

जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर कोठी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह, इंस्पेक्टर कोठी जेपी सिंह, इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए है। मामले की जांच की जा रही है।