Barabanki News: रिश्तेदार के घर गए युवक की हुई हत्या, गांव के नहर में मिला शव, जानियें क्या है पूरा मामला

बाराबंकी में असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हकामी के पूरे दुनिया गांव के पास एक युवक के शव ने चारों तरफ सनसनी फैला दी है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिश्तेदारी में गए एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हकामी के पूरे दुनिया गांव के पास स्थित नहर में एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना असन्द्रा पुलिस को दी।

मृतक की पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बाबा कोटवन के पास नागनपुर गांव निवासी शुभम कुमार (28) के रूप में हुई। वह कृष्ण कुमार का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, शुभम की रिश्तेदारी पड़ोस के गिरदहा गांव में है, जहां वह आया हुआ था।

सोमवार सुबह दुनिया का पुरवा गांव के पास माइनर में उसका शव मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में वह माइनर में गिर गया और बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 14 April 2025, 2:03 PM IST

No related posts found.