वर्षों से खेती कर रहे किसानों की जमीन पर चलेगा प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

नौतनवां क्षेत्र में भूमिहीन लोग ताल की जमीन में खेती करते थे लेकिन अब वहां खनन होना है जिससे किसान परेशान हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 8:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा क्षेत्र के हनुमानगढ़िया में 14 एकड़ ताल की जमीन पर सैकड़ो लोग वर्षों से खेती करते आ रहे है। अब उसी जमीन को तहसील प्रशासन खुदवाना चाहता है। जिसको लेकर लोग बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करीब 50 वर्षों से 200 किसानों का इस जमीन पर कब्जा हैं। जिस पर वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ग्राम पंचायत की सहमति से भूमिहीन किसानों को 14 एकड़ उपजाऊ भूमि खेती के लिए आवंटित किया गया था। 

जिस पर अब पीएनसी के लिए तहसील प्रशासन द्वारा मिट्टी खनन कराया जाएगा। जिसको लेकर भूमिहीन लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इन किसानों का कहना है कि मिट्टी खनन होने के बाद खेती योग्य भूमि नहीं बचेगी जिसको लेकर किसान उपजाऊ भूमि को बचाने के लिए तपती धूप में विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

No related posts found.