महराजगंज: लेहड़ा मंदिर परिसर में चोरों के आतंक से श्रद्धालुओं में खौफ, महिला के गले से उड़ाई चेन, पुलिस पर बड़े आरोप

महराजगंज के लेहड़ा मंदिर में चोरों का आतंक लगातार बढता जा रहा है। पुलिस की लापरवाही के कारण खुलेआम बढती चोरी की वारदातों से श्रद्धालुओं में भारी खौफ है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2020, 7:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर परिसर में इन दिनों चोर उचक्कों का आतंक इतना बढ़ गया है कि रात की बात छोड़िए, दिन के उजाले में भी चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उसके बावजूद पुलिस मूकदर्शक बन अनजान बनी हुई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से श्रद्धालुओं में खौफ बढता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोठीभार पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, न्याय के लिए पहुंचे युवक की जमकर की पिटाई 

मंगलवार को थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय कुमार दुबे अपने हमराहियों के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थे, लेकिन उचक्कों ने बिना पुलिस भय के दिनदहाड़े महिला श्रद्धालु की चेन और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। चोरों ने इससे पहले 14 तारीख की रात में भी लेहड़ा मंदिर के दान पात्र पर हाथ साफ कर दिये थे। 

यह भी पढ़ें: लेहड़ा मंदिर में हुई भयानक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

मंगलवार की रात दुर्गापुर के बनिया टोला निवासी सुंदर के घर में चोरों ने घुसने का प्रयास किया। शोर मचाने पर चोर भाग गए। ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय उत्पन्न हो गया है। इस बावत थानाध्यक्ष बृजमनगंज संतोष दुबे ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों का हौंसले बढ़ते जा रहे है। चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस किसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है।