

गोरखपुर में टी-स्टाल में गैस लीकेज से भयानक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: शहर के शाहपुर इलाके में मंगलवार को एक भयावह हादसा हुआ। गीता वाटिका पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित बाबा टी-स्टाल में गैस पाइप से रिसाव के कारण आग लग गई, जो कुछ ही पलों में बेकाबू हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग की लपटें उठते ही अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते गैस सिलिंडर में ज़ोरदार धमाका हो गया।
धमाके से इलाका दहला
तेज धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर घबराकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक टी-स्टाल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबित हादसे में स्टाल संचालक ईश्वर चंद्र मद्धेशिया गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
परिवार पर टूटा संकट
ईश्वर चंद्र मद्धेशिया कैंपियरगंज के रहने वाले हैं और बीते चार सालों से इस टी-स्टाल को चला रहे थे। यह दुकान ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन थी, जिससे वह अपने बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चला रहे थे। पांच साल पहले पत्नी का निधन होने के बाद परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर आ गई थी।
अब हादसे के बाद उनका पूरा व्यापार खत्म हो गया है और उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आग में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोग मदद की अपील कर रहे
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ईश्वर चंद्र की आर्थिक सहायता करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि एक मेहनती दुकानदार की पूरी जिंदगी की कमाई आग में स्वाहा हो गई, ऐसे में उसे सरकार की तरफ से मदद मिलनी चाहिए ताकि वह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उम्मीद है कि प्रशासन इस गरीब दुकानदार की सहायता के लिए आगे आएगा।