Basti Cylinder Blast: बस्ती में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, सात बच्चों समेत 9 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के बस्ती में 15 अगस्त देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया, महिला जब घर में गैस का रेगुलेटर सेट कर रही थी तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस दर्दनाक हादसे में सात बच्चों समेत नौ लोग घायल हो गये। धमाके की जोरदार आवाज ने पुरे इलाके में दहशत फैला दी।