

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा मकान मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना भी सामने आ रही हैं।
मौके पर राहत कार्य करती पुलिस और स्थानीय लोग
Ayodhya: अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा मकान मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना भी सामने आ रही हैं।
पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर पगला भारी गांव में धमाके के साथ मकान गिर गया। अभी तक जानकारी मिली है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर पुलिस फोर्स औऱ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बुलडोजर के माध्यम से मलबे को हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
अयोध्या के बीकापुर में भयंकर विस्फोट, गैस सिलेंडर या विस्फोटक सामग्री? जांच जारी
गांव में हुए अचानक धमाका का कारण घर में एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा आस-पास के घरों को भी खाली करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पगला भारी गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने घर में रहते थे। गुरुवार रात अचानक हुए धमाके से उनका मकान पूरी तरह ढह गया।
पूराकलंदर थाना प्रभारी संजीव सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं अभी जांच की जा रही है। रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। आसपास के घर में रहने वाले लोगों को भी खाली करने का निर्देश दिया गया है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ।
Ayodhya News: स्कूलों को खत्म नहीं होने देंगे…AAP करेगी संघर्ष,जानें पूरा मामला
वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों और दुकानों में भी नुकसान हुआ। रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है। सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं और मलबे से लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।