

दिल्ली के मौसम में दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ऐसे में मंगलवार (25 मार्च) इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली। अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। दिन में नमी का स्तर 22 फीसदी से 59 फीसदी के बीच दर्ज किया गया। रिज पर स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन ने अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मी
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (26 मार्च) को तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार, 27 से 29 मार्च के बीच दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी, जिसका असर तापमान पर पड़ेगा। 30 और 31 मार्च को तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है। हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान अपने चरम पर पहुंच सकता है। तेज हवाओं के कारण कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा।
वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली ने बुधवार से स्थिति में सुधार की संभावना जताई है, जिसके कारण एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में आ सकता है और अगले दो दिनों तक इसी स्तर पर रहने की उम्मीद है।
AQI मानक के अनुसार:
फिलहाल दिल्ली की हवा 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिसके कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।