Tejashwi Yadav Marriage: आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तेजस्वी यादव, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हन
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और तेजस्वी यादव आज दिल्ली में शादी करने वाले हैं। आज ही तेजस्वी यादव सगाई और शादी करेंगे। जानिए कौन है तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव आज शादी करेंगे। आज ही ही तेस्जवी सगाई के बाद शादी भी करेंगे। पूरा कार्यक्रम दिल्ली में होगा। शादी की तैयारी दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फार्म में भव्य तैयारी की गई है। इस समारोह में दोनों का परिवार शामिल रहेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी के फेरे लेंगे। उनकी होने वाली दुल्हन का नाम राजश्री है। तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन राजश्री बचपन के दोस्त हैं और दोनों दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों के बीच दोस्ती काफी लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम का पद संभालने के बाद ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
लड़की मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है। यह विवाह अंतरजातीय होगा। लालू-राबड़ी की सभी सातों बेटियां और दामाद दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस समारोह में केवल परिवार के ही करीबी लोग मौजूद रहेंगे। तेजस्वी की शादी को लेकर उनकी बहन ने ट्विटर पर लिखा, "भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला।