इतिहास में पहली बार NSE में तकनीकी खराबी,ट्रेडिंग ठप्प-इन्वेस्टर्स परेशान

डीएन संवाददाता

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी खराबी के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स काफी परेशान हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुंबई: सोमवार को बाजार खुलने के तुरंत बाद ही निवेशकों को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि शेयर बाजार का आधार स्तंभ कहा जाने वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में टेक्निकल खराबी के चलते ट्रेडिंग नहीं शुरू हो पाई है। एनएसई में लिस्टेड इंडिविजुअल स्टॉक्स के भाव अपडेट नहीं हो रहे हैं। इस वजह से इन्वेस्टर्स ट्रेडिंग करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Microsoft कर्मचारियों को बड़ा झटका, खतरे में पड़ी हजारों नौकरियां

इस तकनीकी समस्या की वजह से एनएसई को सुबह 9:55 पर फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शनल सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद करनी पड़ी। एनएसई के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें तकनीकी समस्या है जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

 यह भी पढ़ें: SBI से नहीं मिलेगा ‘ओला’ और ‘ऊबर’ के लिए लोन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक्सचेंज की टेक्निकल टीम सुबह से बाजार शुरू कराने की कोशिश में लगी है लेकिन शुरुआती कारोबार के 2 घंटे तक एनएसई पर कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा है।










संबंधित समाचार