RPF को मिली बड़ी कामयाबी, किया रेलवे एजेंटों के अवैध सॉफ्टवेयरों का सफाया
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट बुकिंग में इस्तेमाल हो रहे अवैध सॉफ्टवेयरों के सफाये के अभियान में निर्णायक कार्रवाई करते हुए 60 एजेंटों को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि अब तत्काल टिकट घंटों तक उपलब्ध होंगे।