हिंदी
Youtube ने Shorts को मजेदार बनाने के लिए कुछ नये टूल्स की घोषणा की है। जो वीडियो एडिटिंग को और भी आसान बना देगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: YouTube अपने Shorts एडिटर को पहले से ज़्यादा एडवांस और यूजर-फ्रेंडली बना रहा है। अब क्रिएटर्स हर वीडियो क्लिप की टाइमिंग को बेहद सटीक तरीके से एडिट कर पाएंगे। नए एडिटर में ज़ूम इन-आउट, स्नैपिंग, क्लिप को रीअरेंज या डिलीट करना, बैकग्राउंड म्यूज़िक और टाइम्ड टेक्स्ट जोड़ना जैसे फ़ीचर शामिल किए गए हैं। YouTube का कहना है कि भविष्य में इन-ऐप एडिटिंग को और भी आसान बनाया जाएगा।
फ़ोटो और टेम्प्लेट में मिलेगा नया अनुभव
डायनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, अब क्रिएटर्स अपने फ़ोन की गैलरी से फ़ोटो उठाकर सीधे तैयार टेम्प्लेट में इस्तेमाल कर पाएंगे। जल्द ही इन टेम्प्लेट में इफ़ेक्ट जोड़ने की सुविधा भी मिलने वाली है। खास बात यह है कि YouTube टेम्प्लेट के ओरिजनल क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट भी देगा।
नए स्टिकर फीचर से एडिटिंग होगी क्रिएटिव
क्रिएटर्स को अब कस्टम इमेज स्टिकर का फीचर भी मिलेगा, जिससे वे अपने वीडियो में पर्सनल टच जोड़ सकेंगे। इसके अलावा, YouTube AI-बेस्ड स्टिकर लाने की भी योजना बना रहा है, जहां यूजर सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर अपने मनपसंद स्टिकर बना सकेंगे।
म्यूजिक बीट के साथ सिंक होगा वीडियो
अब क्रिएटर्स को वीडियो क्लिप को म्यूजिक बीट्स से मैन्युअली मैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। YouTube एक नया AI फीचर लाने जा रहा है, जो चुने गए गाने की बीट्स के साथ वीडियो को अपने आप सिंक्रोनाइज कर देगा। इससे एडिटिंग में समय की बचत होगी और वीडियो ज्यादा प्रोफेशनल दिखेगा। YouTube Shorts के ये नए टूल न सिर्फ एडिटिंग को आसान बनाएंगे बल्कि क्रिएटर्स को ज्यादा क्रिएटिव और स्टाइलिश वीडियो बनाने का मौका भी देंगे।