Farmers Protest Update: किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, कृषि मंत्री ने दिया ये ऑफर

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल मच गया है। पुलिस फोर्स ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल मच गया है। पुलिस फोर्स ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से आगे न बढ़ने की अपील की है। 

कृषि मंत्री ने कही ये बात 

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दों (जैसे- MSP की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली का विषय और किसानों के खिलाफ FIR आदि) पर बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा, "मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं... हमें शांति बनाए रखना जरूरी है।"