सदर कोतवाली में चाय वाली महिला के साथ ग्राम प्रधान ने की ये हरकत. मामला दर्ज

महराजगंज जनपद में सदर कोतवाली के बौलिया राजा मेन सड़क पर महिला चाय वाली के साथ मारपीट करना ग्राम प्रधान के जी का जंजाल बन गया। महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 22 December 2024, 8:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली के बौलिया राजा मेन सड़क पर महिला चाय वाली के साथ मारपीट करना ग्राम प्रधान के जी का जंजाल बन गया। महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि वो राधिका पुत्री नन्दकिशोर निवासी बौलिया राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज की निवासी है।

महिला ने शिकायत में कहा कि उसकी चाय की दुकान बौलिया चौराहा पर स्थित है। ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू ने महिला से कहा कि उनके दो व्यक्तियों को चाय पिला दें और चाय का पैसा वे खुद देंगे।

महिला का आरोप है कि करीब 6 माह बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा उसे 9 चाय के पैसा नही दिये गये। जब वह ग्राम प्रधान से पैसा मांगने उनके घर गई तो प्रधान ने उसे फटकारते हुये और उसकी माता, बहन वन्दना एंव पिता के साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि मारपीट में उसके पिता का होठ भी कट गया है।

आरोप है कि प्रधान द्वारा मारपीट के कारण महिला के पिता के सिर में पीछे की तरफ खून का थक्का भी जम गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने ग्राम प्रधान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 22 December 2024, 8:08 PM IST