Delhi Voilence: क्राइम ब्रांच की राडार पर ताहिर के मददगार, पुलिस करेगी पूछताछ

दिल्ली हिंसा के मामले में ताहिर हुसैन को शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 7 March 2020, 10:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः शुक्रवार को दिल्ली हिंसा में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार 

उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मुस्तफाबाद में चार लोगों ने ताहिर हुसैन की मदद की थी। शनिवार को बताया कि जब गिरफ्तारी के लिए छापेमारी होने लगी तो वो मुस्तफाबाद से निकल गया और जाकिर नगर में अपने किसी जानकर के यहां रहा।

क्राइम ब्रांच की राडार पर अब ये चारों लोग हैं जिन्होंने ताहिर हुसैन की मदद की थी। जानकारी के मुताबिक चारों लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ताहिर हुसैन पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है।

Published : 
  • 7 March 2020, 10:52 AM IST

Advertisement
Advertisement