ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली में खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल में हुई हिंसा के दौरान अंकित शर्मा की हत्या कर दी गयी थी और उनके परिजनों ने ताहिर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। क्राइम ब्रांच ने राउज एवेन्यु अदालत परिसर से ताहिर को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गयी।
यह भी पढ़ें |
हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi police arrests former AAP Councillor Tahir Hussain
यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया; आरोपी गिरफ्तार
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2020
ताहिर बार-बार कहता रहा है कि इस हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है और उसे राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है। उसने बताया कि हिंसा के दौरान वह खुद अपने घर में फंसा हुआ था और इस संबंध में पुलिस से बचाव की गुहार भी लगायी थी। (वार्ता)