Supreme Court: मतदाता सूची में डुप्लिकेट एंट्रीज़ हटाने की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को मतदाता सूची में ‘डुप्लिकेट प्रविष्टियों’ का मुद्दा उठाने वाली एक याचिका पर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को मतदाता सूची में ‘डुप्लिकेट प्रविष्टियों’ का मुद्दा उठाने वाली एक याचिका पर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा।
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनजीओ ‘संविधान बचाओ ट्रस्ट’ द्वारा दायर याचिका पर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया।
यह भी पढ़ें |
एडीआर की याचिका पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला
एनजीओ की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि मतदाता सूची केवल उन व्यक्तियों के संबंध में अद्यतन की जाती है, जिनकी मृत्यु हो गई है या जिन्होंने अपना निवास स्थान बदल लिया है।
यह भी पढ़ें |
‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना के लिए निधि: न्यायालय ने उपराज्यपाल कार्यालय को भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी किया बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नामों के दोहराव को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इस पर पीठ ने आयोग को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।