गोभी, आलू या मूली का पराठा कभी नहीं फटेगा, बस अपनाएं ये आसान कुकिंग हैक्स
अगर आपके पराठे बार-बार फट जाते हैं या उनका स्वाद बाजार जैसा लगता है, तो ये आसान कुकिंग टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। गोभी, आलू और मूली के पराठे को परफेक्ट बनाने के लिए भरावन की सही तैयारी, आटे की सही गूंथाई और सेंकने का सही तरीका बेहद जरूरी है। इन आसान हैक्स को अपनाकर आप घर पर ही मम्मी के हाथों जैसा स्वाद पा सकते हैं।